Duration 11:43

मिर्ची की रोपाई खेत में कैसे करें | Chilli Transplanting in the Field | Chilli Transplanting | मिर्ची खेत

18 688 watched
0
589
Published 12 May 2021

#मिर्ची_की_रोपाई #ChilliTransplanting #Agrischool मिर्ची की नर्सरी अच्छी तरह तैयार करने के बाद नर्सरी को खेत में रोपाई के लिए उपयोग किया जाता हैं जब मिर्ची की नर्सरी की उम्र 35 से 40 दिन की हो जातीं हैं तभी इसे खेत में रोपाई करना चाहिए एवं मानसुन के पहले करना चाहते हैं तो खेत पर पानी की उपलब्धता होनी आवश्यक है|कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जिन्हें नर्सरी से लेकर रोपाई के बीच में उपयोग करना चाहिए| किसान भाई जब भी आप खेत की तैयारी करें मिर्ची लगाने के लिए एक बार गहरी जुताई अवश्य करवायें ताकि जमीन में उपस्थित हानिकारक कीटों के प्युपा एवं शंखी प्रकाश की उपस्थिति में मृत हो जाये साथ ही हानिकारक बिमारियों के हाईपी एवं तंतु भी नष्ट हो जाये जिससे हमारी खडी़ फसल में बिमारियों का प्रकोप कम होगा| इसके बाद आप यदि Drip method से खेती कर रहे हैं तो मल्चिग का भी उपयोग कर सकते हैं जिससे आपकी फसल की क्वालिटी एवं उत्पादन बढ़ जायेगा एवं किट पतंग भी कम ही लगेगें| साथ ही खेत में Tricoderma viridae Pseudomonas florsense का उपयोग अपनी खेती में शामिल करें जिससे हमारे खेत में कवक जनित बिमारियों का प्रकोप बहुत ही कम होगा और हमारी फसल के कई पौधे सुरक्षित रहेगें| साथ ही पौधों के बीच में उचित दुरी भी रखना चाहिए एवं दुरी 4*1.5 फीट रखी जा सकतीं हैं ताकि फसलों को सुर्य का प्रकाश अच्छा मिले जिससे प्रकाश संश्लेषण अधिक होगा जो मिर्ची के उत्पादन एवं गुणवत्ता में काफी लाभकारी हो सकता हैं|अधिक जानकारी के लिए विडियो को देखें धन्यवाद 📱7999813011, 9618585702

Category

Show more

Comments - 35