Duration 3:56

इस गांव में होती हैं सांपों की खेती, हर इंसान के पास है लगभग 3000 सांप.

9 197 watched
0
45
Published 8 Feb 2019

इस गांव में होती हैं सांपों की खेती, हर इंसान के पास है लगभग 3000 सांप. दोस्तों आज के इस पोस्ट में हैं आपको एक ऐसी खबर बताने वाले हैं जिसे पढ़कर आप चौक जायेंगे. दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको चीन के झेजियांग प्रांत में एक ऐसे गांव के बारे में बात करने वाला है जहां पर बड़े पैमाने में सांपों को पाला जाता है. इस गांव का नाम जीसीकियाओ है. आपको बता दे कि यहां के ज्यादातर लोग यही काम करते हैं. दोस्तों इस गांव की आबादी लगभग 1000 है और हर साल यहां करीब 30 लाख सांप पाले जाते हैं जिनका इस्तेमाल खाना बनाने से लेकर दवाइयां बनाने तक में होता है. दोस्तों यहां के लोगों की कमाई का मुख्य जरिया सांप पालना ही है और यह अब बड़े बिज़नस का रूप ले चुके हैं. दोस्तों हम आपको बता दें कि यहां के लोग अपने घरों में कई तरह के सांपों को पालते हैं जिनमें कई सांप काफी जहरीले भी होते हैं. दोस्तों आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि यहां के हर एक इंसान के पास लगभग 3000 सांप है. दोस्तो हम आपको बता दें कि चीन में सांपों की मांग को लगातार बढ़ते देखकर ज्यादा से ज्यादा लोग सांप का बिजनेस करने लगे, जिसके कारण गांव में 100 से ज्यादा स्नेक फॉर्म खुल चुके हैं. दोस्तों गर्मियों के मौसम में जब अंडे से बच्चे निकल आते हैं तो यह जगह सांप से भरी हुई होती है. दोस्तों इसमें कई जहरीले सांप भी होते हैं. दोस्तों हम आपको बता दें कि गांव में जितने लोग हैं उससे कई हजार गुना ज्यादा सांप है. दोस्तों यहां 1000 लोग हैं वही सालाना करीब 30 लाख सांप पाले जाते हैं. दोस्तो इस गाँव में एक इंसान पर 3000 सांप का अनुपात है. दोस्तों आपको बता दें कि सांपों का ज्यादा इस्तेमाल होटलों में मांस के लिए और पारंपरिक चाइनीज दवाइयां बनाने के लिए किया जाता है. दोस्तों चीन में लोग सांप से बनी डिश खाना काफी पसंद करते हैं. दोस्तों सांप की खेती होने के बाद यहां के लोगों की कमाई बंपर हो गई है. दोस्तों इस गांव में करोड़ों रुपए का सांपों का कारोबार होता है. दोस्तों हम आपको बता दें कि इस गांव में सांप को पालने का काम साल 80 के दशक में शुरू किया गया था. अब गांव की कमाई करीब 1 लाख युआन यानी कि ₹10 लाख रुपया सालाना हुआ करती थी. वक्त के साथ इस गांव में सांप को पालने का बिजनेस बड़ा होता गया और उसने बहुत बड़ी इंडस्ट्री का रूप ले लिया. आज इसके चलते गांव की कमाई पर भी काफी असर पड़ा. दोस्तों अभी इस गांव की ये इंडस्ट्री करीब 8 करोड़ युआन यानी की 80 करोड़ रूपये हो चुकी है. विशेषज्ञों के अनुसार जल्दी है 100 मिलियन युआन हो जाएगी. दोस्तों हम आपको बता दे कि इस गांव के लोग सबसे ज्यादा बिना जहर वाले सांपों को पालते हैं लेकिन दोस्तो इन सांपों के अलावा यहां पर कोबरा, अजगर, रैटल और वायपर जैसे जहरीले सभी सांप पाए जाते हैं. दोस्तों हम आपको बता दें कि वैसे तो यहां के लोग सांपों से नहीं डरते हैं लेकिन सिर्फ एक ही सांप ऐसा है जिसका नाम सुनते ही वे डर जाते हैं और दोस्तों इस सांप का नाम फाइव स्टेप है. आपको बता दें कि इस सांप का नाम फाइव स्टेप होने के पीछे भी एक कहानी छुपी हुई है. यहां के लोगों का मानना है कि इस सांप के डसने के बाद इंसान ज्यादा से ज्यादा 5 कदम चल सकता है और उसके बाद उसकी मौत हो जाती है. दोस्तों आपको बता दें कि इस गांव में सांपों की खेती के अलावा उन्हें मार कर उनका भी सप्लाई किया जाता है. दोस्तों इस गांव के लोग सांप को मारने के लिए बहुत ही क्रूर तरीका अपनाते हैं. दोस्तों साँपों को मारने से पहले उनका जहर निकाला जाता है और फिर मुंह को धागे से सिल दिया जाता है फिर सांप के सिर को काट कर उसका मांस निकाला जाता है. उसके बाद सांप के अंगों को अलग रख दिया जाता है. Don't forget to SUBSCRIBE It's FREE... Like, Share and Support... Follow us on : Subscribe : https://m.youtube.com/newshinditv Facebook page : https://m.facebook.com/Newshinditv/ Twitter : https://mobile.twitter.com/newshinditech Google+ : https://plus.google.com/113038893632883603366 Instagram : https://www.instagram.com/newshinditv/

Category

Show more

Comments - 0